न्यूज़11 भारत
देवघर/डेस्क: श्रावण महीने में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. लाखों श्रद्धालु हर दिन बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचकर जल अर्पण कर रहे हैं. इसी कड़ी में श्रद्धा की मिसाल पेश करते हुए एक विकलांग श्रद्धालु ने 15 दिनों में विकलांग साइकिल से सफर तय कर बाबा पर जल चढ़ाया. यह प्रेरणादायक घटना सिवान जिले से सामने आई है, जहां से एक दिव्यांग श्रद्धालु ने सुल्तानगंज से गंगाजल उठाकर बाबा धाम तक की कठिन यात्रा पूरी की. 20 जुलाई को जल उठाने के बाद वे अपनी विशेष साइकिल से लगातार सफर करते रहे और 15 दिन की कठिन यात्रा के बाद आज बाबा बैद्यनाथ के दर्शन कर जल अर्पित किया.
श्रद्धालु ने बताया कि इस बार उनके मन में बाबा के दर्शन की तीव्र इच्छा जगी. उन्होंने अपनी साइकिल को यात्रा के लिए तैयार किया और बिना किसी सहयोग के अकेले ही बाबा धाम की ओर निकल पड़े.