न्यूज11 भारत
बिहार/डेस्क: किशनगंज जिले के बहादुरगंज में रविवार सुबह हुई लूट की वारदात का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा कर दिया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात बहादुरगंज थाना क्षेत्र के आजाद चौक के पास हुई. जयंतो बर्मन टाटा इंट्रा गाड़ी से सब्जी लेकर अररिया जिले के जोकीहाट जा रहे थे. इसी दौरान जनसुराज पार्टी का स्टीकर लगी सफेद अर्टिगा कार (WB74BK4417) में सवार चार लोगों ने उन्हें रोका. आरोपियों ने जयंतो से मारपीट की. उनका मोबाइल, 600 रुपए नकद और सब्जी लदी गाड़ी लूट ली.
एसपी सागर कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई. जांच में पता चला कि लूट के बाद अर्टिगा कार मस्तान चौक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उस समय कार में कुनैन रेजा, रोशनी खातून और शेखर सिन्हा सवार थे. हादसे के बाद कुनैन रेजा फरार हो गया. शेखर सिन्हा और रोशनी खातून ब्लॉक चौक स्थित ट्रॉमा सेंटर में छिपकर इलाज करा रहे थे. पुलिस ने दोनों को वहीं से गिरफ्तार कर लिया.
रोशनी खातून कोचधामन से जनसुराज पार्टी की विधानसभा प्रभारी है. उसने दो महीने पहले ही पार्टी की सदस्यता ली थी. वह सेक्सटॉर्शन कांड में जेल जा चुकी है. पुलिस ने बताया कि लूटी गई गाड़ी को बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है. पुलिस जल्द आरोप पत्र दाखिल करेगी. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
इस लूटकांड में एक और चौंकाने वाला नाम सामने आया है. कुख्यात सेक्सटॉर्शन कांड की आरोपी जेबा खातून भी वारदात में शामिल थी. वह पहले से जमानत पर बाहर थी. जेबा समेत दो महिलाएं और कुल पांच लोगों का गिरोह पहले युवकों को प्रेमजाल में फंसाता. फिर होटल में बुलाकर संबंध बनवाता. इसके बाद गैंग के सदस्य उन्हें रंगे हाथ पकड़ते. पिटाई करते. न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों की वसूली करते थे. शिकायत के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि दो दिन पहले काराकाट में जनसुराज पार्टी के पोस्टर लगी बोलेरो से 185 पैकेट शराब बरामद हुई थी. अब लूट की घटना सामने आने के बाद पार्टी की गतिविधियों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.