प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर डॉ. जयवंत लकड़ा के निर्देशानुसार दिलकेश्वर राम (एमपीडब्ल्यू) के नेतृत्व में एक व्यापक डेंगू जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत छेचा पंचायत के सभी गांवों, टोलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों और मदरसों में डेंगू से बचाव और राहत के उपायों की जानकारी दी गई.
अभियान के तहत गुलज़ारबाग, छेचा, चपरी, बभनडीह, लंका, होरीलांग, पुटवागढ़, सिंधोरवा, चमरडीहा और पैठान टोला जैसे क्षेत्रों को कवर किया गया. बच्चों, अभिभावकों और आम लोगों को बताया गया कि डेंगू फैलाने वाले मच्छरों से कैसे बचा जाए और साफ-सफाई के जरिए इस बीमारी को रोका जा सकता है.
स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षकों की सक्रिय भूमिका रही. रामनाथ राम, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, शिशुपाल सिन्हा, एंटोनिया खालको, मीणा टोपो, लीलावती मैडम, शमसीदा बानो और कुलदीप सिंह जैसे शिक्षकगणों ने बच्चों को जागरूक किया और सहयोग प्रदान किया.
इस कार्यक्रम के जरिए समुदाय को स्वच्छता और सतर्कता के महत्व का संदेश दिया गया, ताकि डेंगू जैसी बीमारी से बचाव सुनिश्चित किया जा सके.