न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- अवनि लेखरा ने 2024 के पैरालंपिक में भारत को गोल्ड दिलाकर एक अलग ही क्रीतिमान हासिल कर ली है. वैसे तो इन्होने पहले भी कई रिकार्ड बनाए हैं पर पेरिस पैरालंपिक में 249.7 अंक हासिल कर एक अलग रिकार्ड भी बनाया है.
पेरिस पैरालंपिक के दूसरे दिन ही भारत के लिए एक खुशखबरी आई है जहां भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने गोल्ड जीत कर कमाल कर दिया है. महिलाओं के 10 मीटर एअर राइफल में गोल्ड जीता है. वहीं भारत की मोना अग्रवाल ने भी ब्रांज मेडल जीता है. इसी के साथ भारत की इस पैरालंपिक में मेडल्स की बोहनी हो गई है.
22 वर्षीय अवनी लेखरा ने पांच महीने पहले गॉलब्लैडर की पथरी के लिए आपरेशन करवाई थी. इसके वजह से उसे ट्रेनिंग में भी समस्या हुई थी. इसके बावजूद उसने पैरालंपिक में उसने एक शानदार प्रदर्शन किया.
लेखरा के पिता ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पित्ताशय की पथरी ही 2023 में उसे काफी परेशान कर रही थी. इसका असर ट्रेनिंग पर भी काफी पड़ा. दर्द के वजह से उसे काफी परेशानी भी होती थी. इसी कारण पथरी को आपरेशन कर हटाने का फैसला लिया गया. यह उसके लिए कापी कठिन समय था.