झारखंडPosted at: अगस्त 07, 2025 झारखंड में शराब दुकानों की खुदरा बिक्री के लिए नीलामी प्रक्रिया शुरू, 8 अगस्त से आवेदन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में शराब की खुदरा बिक्री के लिए दुकानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इस संबंध में सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. इच्छुक आवेदक 8 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है. पूरी प्रक्रिया Exciselottery.jharkhand.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन संपन्न होगी. सरकारी सूचना के अनुसार, नीलामी की प्रक्रिया 22 अगस्त 2025 से प्रारंभ होगी. नीलामी में सफल आवेदकों को 29 अगस्त 2025 तक गारंटी राशि सहित अन्य संबंधित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा.