अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: प्राचीन सोलहभुजी मां दिउड़ी मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर एक बार फिर विवाद की स्थिति बन गई. मंगलवार को जब ठेकेदार ने मंदिर परिसर में निर्माण कार्य दोबारा शुरू कराया, तो इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और विरोध जताया.
स्थानीय दुकानदारों की चिंता
ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर परिसर में वर्षों से उनकी दुकानें चल रही हैं. सौंदर्यीकरण के दौरान इन दुकानों को हटाया जा सकता है, लेकिन उन्हें दोबारा दुकानें मिलेंगी या नहीं, इसे लेकर स्पष्टता नहीं है. यही वजह है कि इस परियोजना का स्थानीय स्तर पर लगातार विरोध होता रहा है और काम कई बार रुक चुका है.
प्रशासन का हस्तक्षेप और समाधान
स्थिति तनावपूर्ण होते ही बुंडू SDO किस्टो कुमार बेसरा, SDPO ओमप्रकाश सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की. इस दौरान पूर्णचंद सिंह मुंडा को एहतियातन हिरासत में लिया गया, जिन्हें बाद में सहमति बनने पर रिहा कर दिया गया.
फिर से शुरू हुआ कार्य, तैनात रही पुलिस
प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद सौंदर्यीकरण कार्य दोबारा शुरू किया गया. फिलहाल मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है और कार्य प्रशासन की निगरानी में चल रहा है.
दुकानदारों को मिलेगी प्राथमिकता
SDO ने कहा कि दिउड़ी मंदिर झारखंड का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जहां श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह सौंदर्यीकरण जरूरी है. साथ ही, पहले से कारोबार कर रहे दुकानदारों को प्राथमिकता दी जाएगी और उनकी चिंताओं को दूर किया जाएगा.
वर्तमान में स्थिति शांत
प्रशासन और ग्रामीणों के बीच आपसी समझदारी के बाद फिलहाल स्थिति शांत है और निर्माण कार्य आगे बढ़ रहा है.