न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक किलो 700 ग्राम अफीम बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कैलाश मुंडा और सुगना मुंडा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी पहले खुद अफीम की खेती किया करते थे और अब उसका अवैध व्यापार करने की योजना बना रहे थे.
तुपुदाना ओपी पुलिस को एक पुराने अफीम तस्कर ने इस मामले की गुप्त सूचना दी थी, जिसके बाद छापेमारी की गई. आरोपी बाइक से अफीम की खेप लेकर बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. अफीम के स्रोत और खरीददारों की जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है.