न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शशि प्रकाश झा, (भा.प्र.से.) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखण्ड के द्वारा नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान उनके समक्ष 108 एम्बुलेंस से संबंधित अनियमितता का शिकायत आने पर उन्होने नई दिल्ली से ही स्वतः संज्ञान लेते हुए गौतम कुमार, कार्यक्रम समन्वयक (सम्मान फाउंडेशन) बरहेट, साहेबगंज को कार्य में लापरवाही बरतने एवं अव्यवहारिक भाषा का उपयोग करने पर कार्यमुक्त करने एवं उनके स्थान पर नए कर्मी को जल्द से जल्द नियुक्त करने का निर्देश राज्य एनजीओ कोषांग को दिया गया.
अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखण्ड के निदेश के आलोक में डॉ प्रदीप कुमार सिंह, राज्य नोडल पदाधिकारी, एनजीओ के द्वारा सम्मान फाउंडेशन को निदेश दिया गया कि उक्त कर्मी को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर इसकी जानकारी कार्यालय को दे.
सम्मान फाउंडेशन के द्वारा पत्र पर करवाई करते हुए अपने कर्मी को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करते हुए कार्यालय को पत्र के द्वारा सूचित किया गया . आपरेशन हेड, सम्मान फाउंडेशन को इस बाबत पत्र लिखा गया था कि जिला साहेबगंज के प्रखण्ड बरहेट में 108 कॉल सेन्टर में फोन कर एम्बुलेंस की मांग की गयी थी, जिसपर ड्राइवर के द्वारा एम्बुलेंस में खराबी की बात कहा गया था. जिसके उपरांत लेखा प्रबंधक, बरहेट के द्वारा गौतम कुमार, कार्यक्रम समन्वयक, (सम्मान फाउंडेशन) को इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराये जाने पर गौतम कुमार के द्वारा अव्यवहारिक भाषा का प्रयोग किया गया.