न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित युनुस चौक के पास बुधवार शाम उस समय तनाव फैल गया, जब एक स्कूटी की टक्कर के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस झगड़े में एक युवती सहित चार लोग घायल हो गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कूटी चला रही युवती की टक्कर के बाद विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया. आरोप है कि मारपीट के दौरान महिलाओं के साथ भी बदसलूकी और मारपीट की गई. घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों – मो. इस्लाम, मो. सज्जू और राजा – को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
हालांकि, इस पूरे मामले में डोरंडा थाना प्रभारी पर पक्षपात के गंभीर आरोप लगे हैं. पीड़ित पक्ष की महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें जबरन पूरी रात थाने में बैठाकर रखा गया. वहीं, एक युवती ने यह भी दावा किया है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने थाने परिसर के अंदर ही उसके साथ मारपीट की. सूत्रों के मुताबिक, यह विवाद अली गुट और सज्जू के बीच पहले से चल रही रंजिश का नतीजा बताया जा रहा है, जो इस घटना में एक बार फिर उभरकर सामने आया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है. मामले ने थाने की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.