Wednesday, Jul 9 2025 | Time 09:54 Hrs(IST)
  • नूंह में रिश्तों को किया शर्मसार: सौतेली मां के साथ फरार हुआ 17 साल का नाबालिग बेटा, पिता ने की दर्ज की शिकायत
  • बिहार बंद से पहले गया में महागठबंधन का एकजूता मशाल जुलूस के माध्यम से किया शक्ति प्रदर्शन
  • आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारीयों को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां हुई तेज, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नव संकल्प महा सभा को करेंगे संबोधित
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी
देश-विदेश


Atlas Cycle: बंद हुई देश की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी, कभी सालाना बनाती थी 40 लाख साइकिल

Atlas Cycle: बंद हुई देश की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी, कभी सालाना बनाती थी 40 लाख साइकिल

विश्व साइकिल दिवस के मौके पर बुधवार को खबर आई कि देश की 69 साल पुरानी साइकिल कंपनी एटलस ने आर्थिक तंगी के कारण फैक्टरी में काम रोक दिया है. इससे कंपनी में काम करने वाले 450 कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. पिछले कई सालों से कंपनी आर्थिक संकट से जूझ रही है.


हालांकि एक समय ऐसा भी था जब कंपनी ने सालाना 40 लाख साइकिल बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. अब ले-ऑफ नोटिस में कंपनी के प्रबंधक ने कहा कि संचालकों के पास फैक्टरी चलाने के लिए रकम नहीं है. कच्चा माल खरीदने तक के पैसे नहीं हैं. इसलिए कर्मचारियों को तीन जून से ले-ऑफ करने के लिए कहा गया है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कपंनी की शुरुआत कैसे हुई और कैसे इसने अपनी पहचान बनाई.


1. जानकी दास कपूर ने इस कंपनी की स्थापना की थी. 1951 में पहले ही साल कंपनी ने 12 हजार साइकिल बनाने का रिकॉर्ड बनाया था.


2. 1965 तक यह देश की सबसे बड़ी साइकिल निर्माता कंपनी बन गई.


3. 1978 में भारत में पहली रेसिंग साइकिल पेश करके कंपनी ने दुनिया में शीर्ष साइकिल उत्पादक कंपनियों में से एक होने का गौरव हासिल  किया था.


4. कंपनी को ब्रिटिश स्टैंडर्ड इंस्टीट्यूशन से आइएसओ 9001-2015 सर्टिफिकेशन के साथ मान्यता मिली.


5. कंपनी ने सभी आयु समूहों के लिए साइकिल की एक विस्तृत श्रृंखला पेश की.



ये है एटलस की साइकिल यात्रा (कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार)


* 1951 में स्थापना के बाद पहले साल में ही 12 हजार साइकिल बनाई.


* 1958 में पहली खेप निर्यात की गई.


* 1965 में सबसे बड़ी साइकिल निर्माता कंपनी बनी. निर्यात का भी रिकॉर्ड बनाया.


* 1978 में पहली रेसिंग साइकिल के साथ सभी उम्र के लोगों की श्रृंखला पेश की.


* कंपनी को इटली का गोल्ड मर्करी इंटरनेशनल अवॉर्ड मिला है.


* 2003 में एटलस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज का पुनर्गठन हुआ, जिसके अध्यक्ष जयदेव कपूर बने.


* 2005 में विदेशों में कई कंपनियों के साथ रणनीतिक गठजोड़ किया.


क्या होता है ले-ऑफ?


कंपनी के पास जब उत्पादन के लिए पैसे नहीं होते हैं, तो उस परिस्थिति में कंपनी कर्मचारियों की छंटनी न करके और किसी प्रकार का अतिरिक्त काम न कराकर सिर्फ उनकी हाजिरी लगवाती है. कंपनी का कर्मचारी रोजाना गेट पर आकर अपनी हाजिरी नोट कराएगा और उसी हाजिरी के आधार पर कर्मचारी को आधे वेतन का भुगतान किया जाएगा.


 

अधिक खबरें
Bharat Bandh:आज 25 करोड़ कर्मचारी करेंगे हड़ताल, जानें किन-किन चीजों पर पड़ेगा असर?
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 8:45 AM

देशभर के आज (9 जुलाई 2025) को10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों के संयुक्त मंच ने ‘भारत बंद’ बुलाया है. यह हड़ताल केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बुलाई गई है, इसमें बैंकिंग, बीमा, कोयला खनन, डाक, राजमार्ग, परिवहन, निर्माण और अन्य कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्यरत 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी शामिल होंगे.

PM Modi In Brasillia: 'भारत माता की जय' से ब्रासीलिया में पीएम मोदी का स्वागत, प्रधानमंत्री ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 12:40 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रासीलिया पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने पारंपरिक अंदाज से उनका अभिनंदन किया.

Earthquake in Assam: असम में महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत में लोग
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 1:00 PM

देश के पूर्वोत्तर राज्य असम में मंगलवार सुबह धरती कांप उठी हैं. मांजा इलाके में सुबह 9:22 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 दर्ज की गई. भूकंप के कारण कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया और लोग घरों से बाहर निकल आए, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं.

तमिलनाडु: रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूल बस से टकराई ट्रेन, दो बच्चों की दर्दनाक मौत, गेटमैन की लापरवाही पर उठे कई सवाल
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 12:29 PM

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मंगलवार सुबह एक भयावह हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया हैं. सेम्मनकुप्पम इलाके में स्कूल बच्चों को ले जा रही एक बस को तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन ने टक्कर मार दी. हादसे में दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Tariff Bomb: ट्रंप ने 14 देशों पर लगाया भारी आयात शुल्क, लेकिन भारत से व्यापार समझौते का दिया संकेत
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 10:59 AM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वैश्विक व्यापार पर बड़ा फैसला लेते हुए 14 देशों पर भारी आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है. इस निर्णय से म्यांमार और लाओस जैसे देशों पर सबसे अधिक 40 फीसदी टैरिफ लगाया गया है. ये नए व्यापार नियम 1 अगस्त 2025 से लागू होंगे.