प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग के अथर्व बख्शी ने सोनी टीवी के लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' सीजन 3 में अपनी प्रतिभा का जादू बिखेरते हुए विजेता का खिताब हासिल किया. इस बार की प्रतियोगिता खास इसलिए भी रही क्योंकि एक नहीं, बल्कि दो प्रतियोगियों ने विनर का खिताब साझा किया. अथर्व बख्शी के साथ केरल के अविर्भव (बाबू कुट्टन) भी विजेता बने. यह निर्णय तब लिया गया जब दोनों प्रतियोगियों के बीच का मुकाबला टाई हो गया. दोनों को ट्रॉफी के साथ-साथ 20 लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया गया, जिसे दोनों के बीच आधा-आधा बांटा गया. 'सुपरस्टार सिंगर' का यह सीजन 90 दिनों तक चला, जिसमें अथर्व बख्शी ने अपनी गायकी से न केवल जजों बल्कि दर्शकों का भी दिल जीत लिया. शो के जज नेहा कक्कड़ थीं, जबकि पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सलमान अली, सायली कांबले और दानिश खान ने शो के कप्तान की भूमिका निभाई. ग्रैंड फिनाले में अथर्व और अविर्भव ने अन्य 7 प्रतियोगियों के साथ मुकाबला किया, जिसमें लाइसेल राय, शुभ सूत्रधार, पीहू शर्मा, क्षितिज सक्सेना, मास्टर आर्यन, देवनसरिया और खुशी नागर शामिल थे.
अथर्व का सफर: परिवार का सहयोग और संघर्ष-
अथर्व बख्शी का परिवार शुरू में उनके सिंगिंग करियर को लेकर आश्वस्त नहीं था. उनके पिता चाहते थे कि अथर्व अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें. लेकिन अथर्व की मां और मामा ने उनके सिंगिंग टैलेंट को प्रोत्साहित किया. अथर्व का संगीत के प्रति जुनून तब बढ़ा जब उन्होंने 'इंडियन आइडल 10' देखा और सलमान अली से प्रेरित होकर गाना शुरू किया.
संजय किशोर बख्शी: "आज बेटे के नाम से हर कोई पहचान रहा है, इससे बड़ा फक्र और क्या हो सकता है." हजारीबाग झील रोड निवासी संजय किशोर बख्शी अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हैं. उनके छोटे भाई मिंटू का सपना था कि उनका बेटा संगीत के क्षेत्र में नाम कमाए, जो अब अथर्व ने पूरा कर दिया है.
अविर्भव: केरल से छोटे सिंगर की बड़ी उड़ान-
केरल के 7 वर्षीय अविर्भव ने भी अपनी गायकी से सबका दिल जीत लिया. हिंदी में कम बोलने के बावजूद उनकी सिंगिंग ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सायली कांबले ने उन्हें इस शो के लिए चुना और उनका मार्गदर्शन किया. अविर्भव की मासूमियत और प्रतिभा ने उन्हें एक खास पहचान दिलाई. अथर्व की आवाज का जादू ऐसा है कि जब भी कोई सेलिब्रिटी शो में आता, वह उनकी गायकी का प्रशंसक बन जाता. प्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह ने अथर्व की गायकी को 'ईश्वर की आवाज' बताते हुए कहा कि उनकी आवाज में अनोखी शक्ति है. अथर्व ने शो में पवनदीप राजन के साथ कई गाने गाए और विद्या बालन जैसी हस्तियों से सराहना प्राप्त की. विद्या बालन ने अथर्व की आवाज से प्रभावित होकर अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर से उन्हें गाने का मौका देने का आग्रह किया. अथर्व बख्शी और अविर्भव का 'सुपरस्टार सिंगर' सीजन 3 जीतना यह दर्शाता है कि प्रतिभा और मेहनत से किसी भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है. अथर्व ने न केवल हजारीबाग का नाम रोशन किया बल्कि यह भी साबित किया कि सपनों को साकार करने के लिए समर्पण और सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है. इस जीत ने झारखंड और केरल के संगीत प्रेमियों को गर्व से भर दिया है, और इन दोनों ने युवा प्रतिभाओं के लिए एक नई प्रेरणा प्रस्तुत की है.