न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्सर देशभक्ति की भावना और एकता देखने को मिलती है, लेकिन मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक बेहद ही अजीब मामला सामने आया हैं. यहां एक ग्रामीण ने सिर्फ इसलिए सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत कर दी क्योंकि 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद उसे दो के बजाय सिर्फ एक लड्डू मिला था. यह घटना भिंड के मछंड इलाके के नौधा गांव की हैं. 15 अगस्त को ग्राम पंचायत भवन में हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम में ग्रामीणों को लड्डू बांटे जा रहे थे. इसी दौरान गांव का रहने वाला कमलेश कुशवाहा वहां मौजूद था. जब पंचायत का चपरासी धर्मेंद्र उसे लड्डू देने पहुंचा, तो उसने दो लड्डू मांगे, जबकि धर्मेंद्र ने सिर्फ एक ही दिया. इस पर कमलेश भड़क गया और उसने तुरंत सीएम हेल्पलाइन पर फोन लगाकर शिकायत कर दी कि ग्राम पंचायत में लड्डू नहीं बांटे जा रहे हैं.
जब यह शिकायत पंचायत सचिव रवींद्र श्रीवास्तव तक पहुंची, तो वे हैरान रह गए. उन्होंने बताया कि कमलेश को एक लड्डू दिया गया था, लेकिन वह दो लेने की जिद पर अड़ा था. सचिव ने कमलेश को सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने का आदी बताया और कहा कि वह अक्सर ऐसे मामलों की शिकायत करता रहता हैं.
इस शिकायत का समाधान निकालने के लिए सचिव ने एक अनोखा तरीका निकाला हैं. उन्होंने कहा कि वे खुद कमलेश के लिए 1 किलो लड्डू खरीदकर ले जाएंगे और उनसे माफी मांगकर इस मामले को सुलझाने की कोशिश करेंगे. यह पहला मौका नहीं है जब भिंड जिले से ऐसे अनोखे मामले सामने आए है, जहां शिकायतें और उनके निराकरण का तरीका लोगों को हैरान कर देता हैं.