शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तान को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि अब भारत किसी भी सूरत में कमजोर नहीं है और पाकिस्तान को उसके हर दुस्साहस का करारा जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह तो अभी ट्रेलर शुरू हुआ है, पूरी फिल्म अभी बाकी है और आने वाले दिनों में हर रोज़ नए-नए सीन सामने आएंगे.
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, "अब पाकिस्तान का नक्शा मानचित्र से बदल दिया जाएगा यह सिर्फ शुरुआत है, भारत अब हर मोर्चे पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर अपनी शक्ति और संप्रभुता का लोहा मनवा चुका है. अब भारत 56 इंच नहीं, 156 इंच के सीने वाला राष्ट्र बन चुका है उन्होंने आगे कहा,"पाकिस्तान ने वीर हनुमान और भगवान परशुराम जैसे प्रतीकों को ललकारा है. यह सीधा हिंदुस्तान की अस्मिता को चुनौती देने जैसा है. लेकिन अब भारत चुप बैठने वाला नहीं है. हमारे जवानों की वीरता और हमारे नेतृत्व की निर्णायक सोच पाकिस्तान के मंसूबों को चकनाचूर कर देगी.
चौबे ने यह भी कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यह भारत की नई नीति का प्रतीक है. जहां हम पहले की तरह केवल प्रतिक्रिया नहीं देंगे, बल्कि पहले ही कदम उठाकर दुश्मन को चेताएंगे उन्होंने दावा किया कि भारत की खुफिया एजेंसियां और सुरक्षा बल पूरी तरह सजग हैं और हर साजिश का जवाब अब उसी की भाषा में दिया जाएगा. उन्होंने जनता से अपील की कि वे सेना और सरकार के साथ खड़े रहें देश के दुश्मनों को यह दिखाना जरूरी है कि भारत अब एकजुट है और हर प्रकार की चुनौती से निपटने में सक्षम है.
अंत में उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत का नक्शा ही नहीं, उसकी वैश्विक पहचान भी और मजबूत होगी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर और आक्रामक रणनीति की ओर बढ़ चुका है, और अब कोई भी दुश्मन आंख उठाकर नहीं देख सकेगा.
इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है और सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रियाएं तेज़ी से सामने आ रही हैं. चौबे के इस राष्ट्रवादी बयान को कई लोगों ने सराहा है. वहीं कुछ विपक्षी दलों ने इसे चुनावी माहौल को गर्माने की कोशिश बताया है.