बिहारPosted at: मई 07, 2025 ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब मधुबनी के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी
कुमार गौरव/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: देर रात भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से पाकिस्तान में हुए आतंकवादी ठिकानों के ध्वस्त होने के बाद मधुबनी जिले से भी लगने वाली इंडो-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. मधुबनी जिले की 140 किलोमीटर की खुली अंतरराष्ट्रीय इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट रखा गया है. SSB ने भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों के आधार कार्ड व वाहनों के कागजात की जांच कर रहे है. नेपाल के रास्ते भारत में दूसरे देश के बिना पासपोर्ट वीजा के प्रवेश की अनुमति नहीं है. SP योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि ट्रेन ,बस ,स्टेशन और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर चौकसी बढ़ा दी है और आंतरिक सुरक्षा को लेकर जिले में गश्त बढ़ा दी गई है.