किशोर कुमार जायसवाल/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: गुमला थाना क्षेत्र के धोधरा पाकईर टोली गांव निवासी 40 वर्षीय महिला सोमारी देवी पति घासी उरांव के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने डायन बिसाही का आरोप लगाकर मारपीट करने के मामले में न्यूज़ 11 भारत में खबर चलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. घटना को लेकर आज एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव सदर अस्पताल पहुंचे और महिला से मामले की जानकारी ली. एसडीपीओ ने कहा कि डायन बिसाही के आरोप में महिला से मारपीट हुई है. पुलिस पीड़िता से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस गांव भी जाकर मामले की छानबीन कर रही है.
इधर घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता सोमारी देवी ने बताया करीब एक माह पूर्व ट्रैक्टर से दबाकर गांव के ही तेतरु उरांव की मौत हो गई थी, वह शराब के नशे में था और ट्रैक्टर चला रहा था. तभी ट्रैक्टर से गिरने से चक्का उसके शरीर में चढ़ गया और उसकी मौत हो गई. उसके मौत का जिम्मेदार उसके परिवार वाले मुझे ही मानते हैं. कई बार डायन बिसाही बोलकर जान से मारने की धमकी भी दी है. बीते दिन अंकित उरांव की मां हंसुआ लेकर मुझे मारने आई थी. वहीं इस मामले को लेकर रविवार को गांव में पंचायत होना था. तभी गांव के अंकित उरांव, पुनई उरांव, अंगनी देवी, बंधु उरांव, आशीष उरांव मेरे घर आए. इसके बाद अंकित मुझे घर से बाल पकड़कर घसीटकर बाहर निकाला और लात घुसो से मुझे जमकर मारपीट किया. जब मैं बेहोश हो गई तो वे लोग चले गए. घायल महिला का पति दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता है. सोमारी अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ घर पर रहती है. घटना के बाद वह काफी डरी सहमी है, उसे अपनी हत्या होने का शक सता रहा है.