न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क : अरिजीत सिंह को कौन नहीं जानता, वो अपने गानों के वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं. इनके गानों का फैंस को बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है. अरिजीत का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ. जिसमें सिंगर कोलकाता मर्डर केस को लेकर न्याय की मांग करते नजर आ रहे हैं. गाना सुनने के बाद फैंस उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं. हालांकि, कई लोग अरिजीत की आलोचना भी कर रहे हैं. वो पूछ रहे हैं कि अरिजीत सिंह ने इस मामले पर रिएक्ट करने में इतनी देर क्यों कर दी. वहीं, कुछ एक्स यूजर्स अरिजीत सिंह की तारीफ कर रहे हैं.
गाने में सिंगर कोलकाता मर्डर केश में न्याय की मांग करते नजर आ रहे हैं उनके गाने का टाइटल है, आर कोबे है जिसका मतलब होता है कि 'ये कब खत्म होगा'. पूरे गाने के वीडियो में आपको बस मुट्ठी बांधे एक हाथ नजर आएगा जिसकी कलाई पर गाने का शीर्षक लिखा है. गाना शेयर करते हुए अरिजीत ने लिखा, यह केवल एक प्रोटेस्ट गीत नहीं है, यह कार्रवाई का आह्वान है.