न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: Central Skill Board (CSB) ने Scientist-B के पदों के लिए भर्ती निकाली हैं. Central Skill Board (CSB) ने इस पद के लिए कुल 112 वैकेंसी निकाली हैं. इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 25 अगस्त, 2024 से 05 सितंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
Educational Qualification: इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से Science या Agriculture की मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
Age Limit: उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 35 वर्ष की होनी चाहिए. 5 सितंबर, 2024 के अनुसार उम्र की गणना की जाएगी.
Selection Process: उम्मीदवारों का चयन Personal Interview के द्वारा लिया जाएगा. जिसके बाद उम्मीदवारों के डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किए जाएंगे और आखिर में Final Merit List के बेसिस पर सिलेक्शन किया जाएगा.
Salary: उम्मीदवारों को सैलरी Pay Level 10 के अनुसार 56,100 रूपए से लेकर 1,77,500 रूपए तक प्रतिमाह मिलेगा.
Application fee: General, OBC and EWS categories के लोगों के लिए आवेदन शुक्ल 10000 रुपए हैं. वही SC, ST, PWD और महिलाएं नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं.
बाकी की जानकारी के लिए अभ्यर्थी CSB की ऑफिसियल वेबसाइट csb.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.