न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जैसे ही साल 2024 का आखिरी महीना शुरू हो रहा है, लोग नया साल (2025) मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं. नए साल का जश्न सभी के लिए खुशियों और उम्मीदों से भरा होता है और इस मौके पर पार्टी और सेलिब्रेशन का माहौल होता हैं. अब अगर आप इस बार नया साल विदेश में मनाने का सोच रहे है तो कुछ देशों में आपको बिना वीजा के एंट्री मिल सकती हैं. यह वीजा फ्री देशों में यात्रा करने का मौका न केवल आपकी यात्रा को आसान बनाएगा बल्कि आपको नए साल का शानदार अनुभव भी देगा.
बेलारूस – यूरोप में बिना वीजा के सफर
क्या आप यूरोप के खूबसूरत देशों में नए साल की शुरुआत करना चाहते हैं? बेलारूस एक बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं. यहां आप 30 दिनों तक बिना वीजा के घूम सकते हैं. बस आपके पास एक भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए. इस देश में आप यूरोप के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल देख सकते है और नये साल के उत्सव में शामिल हो सकते हैं.
भूटान – वीजा फ्री एंट्री और पास के सफर का मजा
अगर आप किसी नजदीकी देश में नए साल का जश्न मनाने की सोच रहे है तो भूटान एक बेहतरीन विकल्प हैं. यहां आप असीमित समय तक बिना वीजा के घूम सकते हैं. यह देश भारत के बहुत करीब है और यहां तक पहुंचने में समय भी ज्यादा नहीं लगेगा. भूटान की शांति, सुंदरता और शानदार संस्कृति में नया साल मनाना आपके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा.
ईरान – मिडल ईस्ट में वीजा फ्री यात्रा
अगर आप मिडल ईस्ट की यात्रा करने का प्लान बना रहे है तो ईरान एक दिलचस्प विकल्प हो सकता हैं. यहां आप 15 दिनों तक बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. ईरान की प्राचीन सभ्यता, खूबसूरत शहर और समृद्ध संस्कृति आपके नए साल को खास बना सकती हैं. हालांकि ध्यान रखें कि यहां की यात्रा के लिए सीमित समय है लेकिन फिर भी यह एक बेहतरीन अनुभव हो सकता हैं.
मालदीव – वीजा फ्री और शानदार बीचेस के साथ नया साल
अगर आपका सपना है कि आप समंदर के किनारे नए साल का जश्न मनाएं तो मालदीव आपके लिए परफेक्ट जगह हैं. यहां आप 3 महीने तक बिना वीजा के रह सकते हैं. स्वच्छ सफेद बालू, नीला पानी और शानदार रिसॉर्ट्स में आराम करना आपके नए साल को और भी खास बना सकता हैं.
इस बार नया साल विदेश में मनाने का अनोखा अनुभव
वीजा फ्री देशों में यात्रा करना न केवल आपकी यात्रा को सरल बनाता है बल्कि आपको एक नई संस्कृति और वातावरण का अनुभव भी कराता है तो क्यों न इस साल आप भी विदेश में नए साल का सेलिब्रेशन करें और कुछ नया और रोमांचक अनुभव हासिल करें.