न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आप भी घर में चूहों के आ जाने से परेशान हैं? यह एक आम समस्या है, जो अक्सर नालियों और पाइपों के जरिए होती है. चूहे घर के सामान को बर्बाद कर सकते हैं, और एक बार घर में घुस जाने के बाद उन्हें बाहर निकालना बेहद मुश्किल हो जाता है. कई लोग इनसे छुटकारा पाने के लिए जहर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना किसी नुकसान के भी चूहों को भगाया जा सकता है?
आज हम आपको कुछ ऐसे प्राकृतिक उपाय बताएंगे, जिनसे आप चूहों को आसानी से अपने घर से बाहर निकाल सकते हैं, और वो भी बिना उन्हें नुकसान पहुंचाए.
1. लहसुन और पुदीना: चूहे इन दोनों की गंध से दूर भागते हैं. लहसुन की तीखी गंध चूहों को नफरत होती है. इसके लिए, लहसुन को पीसकर पानी में मिला लें और इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर घर के विभिन्न हिस्सों में छिड़कें. पुदीना भी चूहों को बिल्कुल पसंद नहीं आता, इसलिए घर में पुदीना उगाना या पुदीने का तेल इस्तेमाल करना एक बेहतरीन तरीका हो सकता है.
2. लैवेंडर ऑयल: चूहों को लैवेंडर की खुशबू से भी नफरत होती है. इसे घर के कोनों में स्प्रे करने से चूहे खाना ढूंढने में परेशान हो जाते हैं और घर से भाग जाते हैं.
3. कपूर: कपूर की गंध चूहों को सख्त नापसंद होती है. आप घर के हर कोने में कपूर के टुकड़े रख सकते हैं, जिससे चूहे घर में घुसने की हिम्मत नहीं करेंगे.
4. फिटकरी: फिटकरी का पाउडर चूहों के लिए जहर के समान होता है. इसका घोल बनाकर घर के अंदर छिड़कने से चूहे दूर भाग जाएंगे.