न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी और ठाकुरगांव थाना प्रभारी विनित कुमार मुख्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस आयोजन में यूनिवर्सल स्कूल भंडरा और ठाकुर गांव के छात्रों ने भी खेल प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
इस दौड़ प्रतियोगिता में न केवल छात्रों ने भाग लिया, बल्कि अभिभावकों ने भी इसमें हिस्सा लिया। ठाकुरगांव थाना प्रभारी विनित कुमार ने भी दौड़ में भाग लिया. विजेताओं को डीएसपी और थाना प्रभारी द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर डीएसपी और थाना प्रभारी ने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी यह महत्वपूर्ण है. विद्यालय के निदेशक बैद्यनाथ कुमार पांडेय ने भी कहा कि स्कूल का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान प्रदान करना नहीं है, बल्कि छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए तैयार करना भी है. मौके पर बबीता पांडेय, प्रगति कुमारी, अंजली सिंह, अर्चना सिंह, आनंद कुमार सिन्हा, बसंत, पंचम, चंचल एवं मंजू का योगदान सफल आयोजन में रहा.