Wednesday, Jul 16 2025 | Time 02:25 Hrs(IST)
झारखंड » जमशेदपुर


मदेशिया समाज के कुल गुरु गणिनाथ पूजा सह समाज का वार्षिक सम्मेलन आयोजित

मदेशिया समाज के कुल गुरु गणिनाथ पूजा सह समाज का वार्षिक सम्मेलन आयोजित
न्यूज 11 भारत

मनोहरपुर / डेस्क : मनोहरपुर के संत नरसिंह आश्रम प्रांगण में शनिवार को मदेशिया वैश्य समाज के कुल गुरु गणिनाथ गोविन्द महाराज का पूजन सह समाज का वार्षिक सम्मेलन मिलन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का विधिवत शुरुवात कुल गुरु की पूजा अर्चना कर व ध्वजा रोहण के पश्चात् दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से परिचय सम्मेलन सह वैवाहिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसके साथ ही समाज की एकता व समाज के विकास को लेकर विशेष चर्चा व विचार किया गया. मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए मदेशिया वैश्य समाज आनंदपुर- मनोहरपुर के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद गुप्ता ने कहा की समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें एकजुट होना अति आवश्यक है. समाज की परंपरा और संस्कृति ही हमारी हमारी पहचान है. उन्होंने युवाओं को नशा - शराब आदि समाजिक कुरीतियों से दूर रहने व शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कहा. इसके साथ ही समाज के लोगों को बालिकाओ की शिक्षा के प्रति जागरूक होने की बात कहा,कहा की समाज के लोग लड़कियों को शिक्षा से जोड़ेंगे तब ही समाज का समग्र विकास होगा. मौके पर समाज के मेट्रिक,इंटर में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम के दौरान टाटा से आये मुकेश शर्मा झांकी एंड ग्रुप द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. समाज के लोगों ने कार्यक्रम का जम कर.लुत्फ़ उठाया. मौके पर केदार प्रसाद गुप्ता,सुरेश प्रसाद साह,अनिल साह,महेन्द्र लाल साह,रजनीश साह,सुनील साह,भोला साह, आशीष साह, पिंटू गुप्ता,सुनील गुप्ता,रविन्द्र गुप्ता,सूरज गुप्ता, रौशन गुप्ता आदि मौजूद थे.
अधिक खबरें
15 जुलाई को भारी बारिश के वजह से पूर्वी सिंहभूम को रेड जोन में चिन्हित, जमशेदपुर में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 7:36 AM

मौसम विभाग ने 15 जुलाई को जिले में भीषण/लगातार भारी वर्षा की संभावना जताते हुए पूर्वी सिंहभूम को रेड जोन में चिन्हित किया है. जन-जीवन एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए 15 जुलाई को कक्षा 12 तक संचालित सभी सरकारी/निजी/अल्पसंख्यक विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है.

झामुमो जमशेदपुर प्रखण्ड अध्यक्ष पलटन मुर्मू ने जानेगोड़ा में 26 लाख की लागत से कला केंद्र भवन का किया शिलान्यास, ग्रामीणों में हर्ष
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 6:32 PM

नरवा पहाड़ से सटे जमशेदपुर प्रखंड के मौजा हलुदबनी के टोला जानेगोड़ा में विधायक मंगल कालिंदी की गैर मौजूदगी में झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष पलटन मुर्मू ने 26 लाख की लागत से आदिवासी संस्कृति कला केंद्र भवन का नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया

विधायक समीर महंती के सहयोग से बहरागोड़ा प्रखंड प्रशासन द्वारा पाथरघाटा में मृत परिवारों को मिला 50-50 हजार का मुआवजा चेक
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 6:10 PM

बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया पंचायत अंतर्गत पाथरघाटा गांव के दो मजदूर बीते गुरुवार को पश्चिम बंगाल के भमाल गांव में कुएं में गिर जाने के दौरान मौत हो गई थी. विधायक समीर मोहंती अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आर्थिक सहायता तथा चावल प्रदान किए.

मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया में बी रजिस्टर में कार्यरत श्रमिक की मौत, परिजनों ने मुआवजा को लेकर सेल कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 4:39 PM

मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया (सेल) में सप्लाई मजदूर के रूप में कार्यरत बी रजिस्टर श्रमिक रामप्रसाद गोला की आज सुबह चिड़िया स्थित सेल अस्पताल में हो गई. परिवार वालों ने उपचार को लेकर चिड़िया सेल अस्पताल प्रबंधन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है.

जमशेदपुर के मानगो आजादनगर में लाखों रुपए की इनामी राशि वाले कबूतर बाजी प्रतियोगिता का समापन
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 8:57 AM

आजादनगर में मानगो यूनाइटेड पिजन क्लब द्वारा पिछले 1 महीने से कबूतर बाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था. जहां इस प्रतियोगिता में 28 कबूतर बाजो ने हिस्सा लिया थे. जहां लंबी उड़ान भरने वाले कबूतर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. समापन समारोह में सभी विजेताओं को इनामी राशि एवं शील्ड देखकर अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया.