Sunday, Jun 15 2025 | Time 01:55 Hrs(IST)
झारखंड » जमशेदपुर


मदेशिया समाज के कुल गुरु गणिनाथ पूजा सह समाज का वार्षिक सम्मेलन आयोजित

मदेशिया समाज के कुल गुरु गणिनाथ पूजा सह समाज का वार्षिक सम्मेलन आयोजित
न्यूज 11 भारत

मनोहरपुर / डेस्क : मनोहरपुर के संत नरसिंह आश्रम प्रांगण में शनिवार को मदेशिया वैश्य समाज के कुल गुरु गणिनाथ गोविन्द महाराज का पूजन सह समाज का वार्षिक सम्मेलन मिलन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का विधिवत शुरुवात कुल गुरु की पूजा अर्चना कर व ध्वजा रोहण के पश्चात् दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से परिचय सम्मेलन सह वैवाहिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसके साथ ही समाज की एकता व समाज के विकास को लेकर विशेष चर्चा व विचार किया गया. मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए मदेशिया वैश्य समाज आनंदपुर- मनोहरपुर के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद गुप्ता ने कहा की समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें एकजुट होना अति आवश्यक है. समाज की परंपरा और संस्कृति ही हमारी हमारी पहचान है. उन्होंने युवाओं को नशा - शराब आदि समाजिक कुरीतियों से दूर रहने व शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कहा. इसके साथ ही समाज के लोगों को बालिकाओ की शिक्षा के प्रति जागरूक होने की बात कहा,कहा की समाज के लोग लड़कियों को शिक्षा से जोड़ेंगे तब ही समाज का समग्र विकास होगा. मौके पर समाज के मेट्रिक,इंटर में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम के दौरान टाटा से आये मुकेश शर्मा झांकी एंड ग्रुप द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. समाज के लोगों ने कार्यक्रम का जम कर.लुत्फ़ उठाया. मौके पर केदार प्रसाद गुप्ता,सुरेश प्रसाद साह,अनिल साह,महेन्द्र लाल साह,रजनीश साह,सुनील साह,भोला साह, आशीष साह, पिंटू गुप्ता,सुनील गुप्ता,रविन्द्र गुप्ता,सूरज गुप्ता, रौशन गुप्ता आदि मौजूद थे.
अधिक खबरें
पंचायतों में जन चौपाल आयोजित कर मोदी सरकार के 11वर्षों की उपलब्धियों को लोगों तक पहुँचायेगी भाजपा :डॉ दिनेशानंद गोस्वामी
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 5:47 PM

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा मोदी सरकार का 11 वर्षों का कार्यकाल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण का रहा है.

नियंत्रण खोकर कार सड़क किनारे पलटी, दुर्घटना में बाल-बाल बचे कार में सवार सभी लोग
जून 13, 2025 | 13 Jun 2025 | 6:16 PM

बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एन एच 18 पर बांसदा चौक के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में कार सवार चालक सहित तीन लोग बाल-बाल बच गये.

जमशेदपुर के वरीय आरक्षी अधीक्षक पीयूष पांडेय ने कदमा थाने में पदस्थापित दरोगा एवं आजादनगर थाने में पदस्थापित टाइगर मोबाइल के जवान को रिश्वत लेने के आरोप में किया निलंबित
जून 13, 2025 | 13 Jun 2025 | 9:18 AM

कदमा थाने में पदस्थापित दरोगा सुनील कुमार दास के द्वारा प्राथमिक दर्ज करने के नाम पर पीड़ित दुर्गा कुमार से 1 लाख की डिमांड की गई थी. जहां पीड़ित को बार-बार थाने बुलाकर परेशान किया जा रहा था. जिसकी शिकायत पीड़ित दुर्गा कुमार ने वरीय आरक्षी अधीक्षक पीयूष पांडेय से की थी. जहां वरीय आरक्षी अधीक्षक के द्वारा आरक्षी अधीक्षक नगर को संबंधित मामले की जांच करने के आदेश दिए गए थे. आरक्षी अधीक्षक नगर के द्वारा जांच में पीड़ित के आरोप को सही पाया गया.

स्वशासन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शिक्षा मंत्री से मिला बहरागोड़ा माझी परगना महाल प्रतिनिधिमंडल
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 9:29 PM

पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था को संरक्षित और सशक्त बनाने को लेकर माझी परगना महाल बहरागोड़ा के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से भेंट की। यह मुलाकात पाराणीक शास्त्री हेंब्रम के नेतृत्व में हुई, जिसमें माझी बाबा और ग्राम प्रधान की परंपरागत शासन व्यवस्था को जीवित रखने और उसे मजबूती देने पर गंभीर विचार-विमर्श हुआ।

जहरीला सांप काटने से तेरह वर्षीय बच्ची की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 1:45 PM

जिले के पोटका थाना क्षेत्र के हाता के समीप प्रेमनगर में जहरीले सांप के काटने से 13 वर्षीय बच्ची (भतीजी ) की मौत हो गई हैं. वहीं एक व्यक्ति (श्रवण मुंडा फूफा )गंभीर रूप से घायल हो गया हैं, जिन्हें इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया था.