न्यूज11 भारत
रांची: रांची में शांति व्यवस्था बहाल करने को लेकर अंजुमन इस्लामिया सामने आया है. संगठन के महासचिव मोख्तार अहमद ने रांची के तमाम लोगों खाशकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपील किया है कि कल मस्जिदों में जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद अपने-अपने घरों में रहें तथा शहर में रांची व्यवस्था कायम रखने के लिए पहल करें.
विशेषकर अपने बच्चों को सूचित करें कि किसी भी सूरत में सोशल मीडिया पर बेबुनियाद खबरों को न फैलाएं, अफवाहों से बचें. किसी तरह के जुलूस निकालने की बातों को नकार दें ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. सभी याद रखें कि शहर में धारा-144 लागू हैं, इसका ख्याल रखें. रांची शहर के तमाम मस्जिदों की कमेटी से अनुरोध है कि जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद अपने घरों में अदा करने की सूचना दे दें.