नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: गुमला जिला के कामडारा प्रखंड के अनिता कुमारी ने प्रथम प्रयास में ही जेपीसी में सफलता हासिल कर ली, अनीता कामडारा के गाड़ा ग्राम की है, अनिता कुमारी के पिताजी शंकर बड़ाइक रिटायर्ड झारखंड पुलिस इंस्पेक्टर है वहीं उनकी माताजी ममता देवी गृहिणी है, अनीता ने जेपीएससी के एग्जाम में एसटी कैटेगरी में दसवां स्थान एवं ऑल ओवर कैटेगरी में 147वां स्थान लाकर अपने परिवार सहित पूरे कामडारा प्रखंड के नाम को रोशन किया है.
अनीता कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा शिशु विद्या मंदिर बसिया में हुई है वही आगे की पढ़ाई इन्होंने विमेंस कॉलेज रांची से की है एवं M.A की डिग्री श्याम लाल अग्रवाल कॉलेज दिल्ली से की है, अनीता की सफलता को लेकर शिशु विद्या मंदिर बसिया विद्यालय परिसर ने उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी.