Sunday, Jul 6 2025 | Time 05:46 Hrs(IST)
बिहार


टोटो की टक्कर से वृद्ध किसान की मौत, मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

टोटो की टक्कर से वृद्ध किसान की मौत, मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
शयामानंद सिह/न्यूज़11 भारत 

बिहार/डेस्क: भागलपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी 72 वर्षीय वृद्ध किसान रामदुलार मंडल की मौत हो गई. जब रामदुलार मंडल भागलपुर से मार्केटिंग कर अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान  अकबरनगर चौक के पास NH-80 पार करते समय एक तेज रफ्तार टोटो ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में उन्हें सिर पर गंभीर चोट आई और काफी खून बह गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वृद्ध मौके पर ही अचेत हो गए, वहीं टोटो चालक रामदुलार मंडल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लेकर गया उसके बाद वो वहां से फरार हो गया. घायल अवस्था में परिजन उन्हें इलाज के लिए मायागंज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन उनकी मौत हो गई. मृतक के पुत्र अमरजीत मंडल ने बताया कि उन्हें फोन के माध्यम से जानकारी मिली कि उनके पिताजी सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनके पिताजी को एक टोटो ने धक्का मारा था. अमरजीत ने यह भी कहा कि टोटो चालक की पहचान नहीं हो सकी है, क्योंकि वह इलाज के लिए मेरे पिताजी को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया और वहां से  चुपचाप फरार हो गया. मायागंज अस्पताल के डॉक्टरों ने पुष्टि की कि सिर में गंभीर चोट और अत्यधिक रक्तस्राव के चलते उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

 

वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां एक टेंपो स्टैंड है, जहां ऑटो-टोटो चालकों से अवैध वसूली होती है. इसी कारण कई वाहन चालक तेज रफ्तार में भागने की कोशिश करते हैं और ऐसे हादसे होते हैं. बरारी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अकबरनगर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और टोटो चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीण साधु मंडल ने कहा कि रामदुलार मंडल एक मेहनती किसान थे और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी. उनके असामयिक निधन से गांव और परिवार में शोक की लहर है.

 

अधिक खबरें
नरकटियागंज में पुल के बिना छात्रों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी, प्रशासन उदासीन
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 10:01 PM

नरकटियागंज में चचरी के पुल से विद्यालय जाने को विवश हैं छात्र. प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण नहीं बन सका पुल. नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंपापुर आने जाने में मंगरहरी और बैरिया गांव के करीब सौ छात्र-छात्राओं को मनियारी नदी पार कर आना जाना पड़ता है. यह पहाड़ी नदी वर्षा के मौसम

मुहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क और सख्त, जिले भर में डीजे और हथियारों पर पूर्ण प्रतिबंध
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:51 PM

छपरा में जहां मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले में शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सख्त रुख में नजर आ रहा है. एसपी डा. कुमार आशीष के निर्देशानुसार जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं और कड़े निर्देश जारी किए गए हैं ताकि त्योहार के दौरान कोई

छपरा में सरकारी शिक्षक के द्वारा छात्रा की पिटाई करने पर शिक्षक हुआ गिरफ्तार
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:43 PM

सारण जिले के गरखा में एक बोर्ड मध्य विद्यालय में शिक्षक के द्वारा एक छात्र की पिटाई कर देने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि गरखा मध्य विद्यालय के शिक्षक मनोज सिंह के द्वारा इस विद्यालय में पढ़ रही बालिका के साथ बुरी तरह से मारपीट किया गया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय का घेराव कर विद्यालय प्रशासन के प्रति विरोध

22 साल पुराना डाटा है  CEC ने बताया कि आखिर क्यों बदलना जरूरी है बिहार की वोटर लिस्ट
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 5:45 PM

आज एक निजी दौरे पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार फिरोजाबाद पहुंचे थे. इस दौरान बिहार में चल रहे मतदाता सूचि अपडेट अभियान और विपक्ष के द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि लोक प्रतिनिधित्व कानून के तहत हर चुनाव से पहले मतदाता सूचि को अपडेट करना अनिवार्य हैं ताकि किसी प्रकार की चुनावी गड़बड़ी न हो सके.

चिकित्सकों की मदद से बंध्याकरण के आंकड़ों को उपलब्धियों में बदलेगी बिहार सरकार
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 5:41 PM

मोतिहारी/डेस्क:  परिवार बंध्याकरण एवं पुरुष बंध्याकरण  के आंकड़ो को उपलब्धि में तब्दील करने के लिए बिहार सरकार अब ग्रामीण चिकित्सकों की सहायता लेगी .