न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: नए साल के मौके पर देश को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उपहार मिलने जा रहा है. इस ट्रेन का मार्ग दरभंगा से लेकर आनंद विहार तक होगा. यह ट्रेन समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत चलाई जाएगी. ऐसा संभव है की शीघ्र ही चक्रधरपुर मंडल में भी नई अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) शुरू की जायेगी.
ये है ट्रेन की स्पेशलिटी
बता दें, ट्रेन नंबर 13434 मालदा टाउन-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (बेंगलुरु) साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को सुबह 8.50 बजे मालदा से प्रस्थान करेगी व तीसरे दिन सुबह 3 बजे बेंगलुरु आएगी. जबकि, 13433 डाउन ट्रेन हर मंगलवार को 1:50 बजे से खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 11 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. वंदे भारत की तरह इस पुश-पुल ट्रेन में भी दोनों तरफ शक्तिशाली इंजन लगे है. आगे का इंजन ट्रेन को खींचेगा, पीछे का इंजन धक्का देगा. दोनों इंजन चलने से ट्रेन की स्पीड बढ़ जाएगी.
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव
अमृत भारत ट्रेन का ये होगा स्टॉपेज- विजयनगरम, विशाखापत्तनम, तुनी, समालकोट, राजमुंदरी,दानकुनी, अंदुल, खड़गपुर, बेल्दा, जलेश्वर, बालासोर, सोरो, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, ब्रह्मपुर, न्यू फरक्का, रामपुर हाट, बोलपुर शांति निकेतन, श्रीकाकुलम रोड, तेनाली, चिराला, ओंगोल, नेल्लोर, गुडूर, रेनिगुंटा, एलुरु, विजयवाड़ा, काटपाडी व जोलारपेट्टई.
ये है ट्रेन की टाइमिंग
वंदे भारत एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 6:10 बजे प्रस्थान होगी. यह ट्रेन सुबह 11 बजे कानपुर आएगी. वंदे भारत दोपहर 12:25 बजे लखनऊ पहुंचेगी व 12:30 बजे प्रस्थान करेगी. 2:35 बजे अयोध्या पहुंचेंगे.