पंकज कुमार/न्यूज 11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा दुर्गा पूजा समिति चांदनी चौक घाघरा की बैठक रविवार को बिपिन बिहारी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति की पुरानी कार्यकारिणी समिति को यथावत रखा जाएगा. इस वर्ष दुर्गा पूजा को पारंपरिक रीति-रिवाजों और भव्यता के साथ मनाने का संकल्प लिया गया. बैठक में पूजा पंडाल की सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति और स्वच्छता पर विशेष चर्चा की गई. सर्वसम्मति से तय किया गया कि इस वर्ष पंडाल को आकर्षक थीम पर सजाया जाएगा और पूजा के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बाहर से आने वाले कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे. समिति ने निर्णय लिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता और फर्स्ट एड की व्यवस्था की जाएगी.बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि दुर्गा पूजा न केवल धार्मिक आस्था का पर्व है बल्कि यह समाज को एकजुट करने और भाईचारे का संदेश देने का अवसर भी है. सभी ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आश्वासन दिया. पूजा के पूर्व ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया.
बैठक में बिपिन बिहारी सिंह, अशोक उरांव, सदय प्रताप जायसवाल, अमित नाग, नीरज जायसवाल, सुशील कुमार, उमेश सिंह, अरुण पांडे, मनोज महापात्र, अमित सिंह, मुरली मनोहर सिंह, राकेश चौरसिया, ऋषि महापात्रा, छोटू साहू, सुदामा गुप्ता, संजय शर्मा सहित अन्य लोग यपस्थित थे.