न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- रेप वीडियो बिकना कोई नई चीज नहीं है लेकिन इंटरनेट के आने से इसका प्रचलन और भी बढ़ गया है. इससे पहले ये सब सीडी व पेन ड्राईव के जरिए वायरल होती थी. अब इसे एन्क्रिप्टेड ऐप्स का प्रयोग कर किया जा रहा है. टेलीग्राम में ये एप्स आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. मोबाईल में एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें रेप वीडियो को भी धडल्ले से बिक्री होती है जो कि एक बहुत ही भयावह सच है.
बीते अगस्त में बंगाल में रेप मर्डर को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन निकाला गया. जिसपर लगातार सियासत भी हावी रही वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शनो के बीच मोबाइल फोन में कम दामों में रेप वीडियो उपलब्ध कराए जा रहे थे. इस वीडियो में बाल यौन शोषण और अन्य परेशान करने वाले वीडियो कंटेंट भी शामिल थे.
इस तरह के वीडियो का बिक्री कोई नई बात नहीं
इंटरनेट के आने के बाद इस तरह के वीडियो की बिक्री में बढ़ोतर्री देखने को मिली है. पहले तो इसे सीडी व पेन ड्राईव के जरिए शेयर किया जाता था पर अब तो टेलीग्राम के जरिए आसानी से मिल जाते हैं. अब तो आनलाइन मोड में क्रेडिट कार्ड, Paypal और UPI के जरिए भी शेयर किया जा सकता है. इंडिया टूडे ने एक गूगल ट्रेंड्स की डेटा की समीक्षा किया जिसमें पाया गया कि जब भी देश में रेप का मामला सुर्खियों में आता है उस दौरान देश में रेप वीडियो सर्च भी बढ़ जाते हैं.