न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- अकेले रहने वालों का संख्या जापान में बहुत तेजी से बढ़ रही है. यहां साल 2024 की पहली छमाही में मौत पर एक रिपोर्ट जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि यहां अकेले रहे वाले 40 हजार लोगों की मौत हो गई है. इसमें से लगभग 4 हजार लोगों का शव सरने के एक महीने के बाद बरामद किया गया. वहीं 130 लोगों के शव तो एक साल तक अपार्टमेंट में सड़ते रहे.
यूएन के एक आंकड़े के अनुसार दुनिया के किसी भी देश में सबसे ज्यादा बुजुर्ग कहीं रहता है तो वो जापान है. यहां पर अकेले रहने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है.
एक एजेंसी के द्वारा 2024 में पहली छमाही की आंकड़ों के बारे में पता लगाया गया जिसमें करीब 40,000 लोग अपने घरों में मृत पाए गए जिसमें से 70 फीसदी लोग 65 साल व उससे ज्यादा के हैं. इसमें से 130 लोगों के शव पिछले एक साल से लापता थे. इसी साल अप्रैल में जापान सरकार के द्वारा इस समस्या से निपटने के लिए एक विधेयक लाने वाली है. बढञती उम्र और घटती आबादी से जापान के लोग बी परेशान है, इसे नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि जापान के अलावा दक्षिण कोरिया व चीन भी घटती जनसंख्या व बूढ़ी होती आबादी से परेशान है.