प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: आज अम्बेडकर विचार मंच और रविदास कमिटी से जुड़े प्रमुख लोगों की बैठक पुराना ब्लॉक के मैदान में आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता अम्बेडकर विचार मंच के मुख्य संरक्षक कॉमरेड बिरजू राम ने की. बैठक में 1 जनवरी 2025 को भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. कॉमरेड बिरजू राम ने बैठक के दौरान बताया कि भीमाकोरेगांव का ऐतिहासिक संघर्ष दलित समाज की महान शौर्यगाथा है, जिसे हर वर्ष 1 जनवरी को श्रद्धा और गौरव के साथ मनाया जाता हैं. इस वर्ष भी अम्बेडकर विचार मंच और सामाजिक न्याय के समर्थक पुराना ब्लॉक के मैदान में इस शौर्य दिवस को भव्य रूप से मनाएंगे.
इस अवसर पर बैठक में अम्बेडकर विचार मंच के प्रमुख पदाधिकारी अवधेश मेहरा, अजय दास, सुमन कुमारी, श्रीराम, कमलेश सिंह, कृष्णा सिंह, कमलेश राम, रविन्द्र राम और दिलकेश्वर राम सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे. सभी ने शौर्य दिवस के आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. कॉमरेड बिरजू राम ने कहा कि इस समारोह में बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे और समाज के हर वर्ग को इससे जोड़ने की कोशिश की जाएगी ताकि दलितों और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ सके.