न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: साल 2019 में रांची के रातू थाना क्षेत्र स्थित मेरियाटांड़ में रास्ते के लिए दो गज जमीन को लेकर हुए विवाद में हुई हिंसक झड़प के मामले में ट्रायल फेस कर रहे सभी आठ आरोपी कोर्ट से बरी हो गए हैं. अपर न्याययुक्त यशवंत प्रकाश की अदालत ने दोनों पक्षों के कुल आठ आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त करार दिया.
इस मामले में एक पक्ष से सीताराम साहू, संदीप साहू और कृष्णा साहू तथा दूसरे पक्ष से बबलू साहू, कलिंदर साहू, सूरज कुमार, छोटू कुमार और टेकलाल साहू आरोपी थे, जो ट्रायल फेस कर रहे थे.
घटना 23 सितंबर 2019 को हुई थी, जब रास्ते के लिए जमीन छोड़ने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. झड़प में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.