न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने मांडर अंचल अधिकारी एवं कांके अंचल के कर्मचारियों को जन शिकायतों पर समय पर कार्रवाई नहीं करने पर कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं.
जनता दरबार में दर्ज शिकायतों पर कार्रवाई में हो रही लापरवाही पर उपायुक्त ने सख्त रुख अपनाते हुए त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के लिए आदेश दिए हैं. हाल ही में जनता दरबार में शिकायतों की भारी भीड़ देखी गई, जिसके मद्देनजर उन्होंने शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द सुनिश्चित करने को कहा.
संवेदनशील मामलों में प्रशासन ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की भी प्राथमिकता रखी है. इसी क्रम में डिस्लेक्सिया से पीड़ित एक बच्चे की मां को राहत प्रदान की गई, जो प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाता है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई ही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि जनता को न्याय और सुविधा मिले.