विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क :झारखंड राज्य के 81 विधानसभा में आजसू पार्टी ने स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया. हुसैनाबाद में बंशी बिगहा स्थिति पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के आवास सह पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी एवं संचालन मनोज शर्मा और अक्षय मेहता ने किया.कार्यक्रम की शुरुआत ,पूर्व विधायक व पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता व जिला सचिव जीतेन्द्र विश्वकर्मा,अरविन्द सिंह,मसिर खान,अयोध्या सिंह टिकैत आदि सभी कार्यकर्ताओं ने झारखण्ड आंदोलन के महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय शहीद निर्मल महतो के तस्वीर पर पुष्पर्पित कर श्रद्धांजलि दिया . मौके जनता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री मेहता ने कहा झारखण्ड राज्य की स्थापना निर्मल महतो के बलिदान पर मिला है.आजसू पार्टी कोई राजनीतिक पार्टी नही बल्कि आंदोलनकारियों के सिद्धांत पर इसकी नीव रखी गयी हैं जिसका उद्देश्य की राज्य में गांव की विकास हो व गांव की सरकार चले परन्तु राज्य में झामुमों की सरकार में भ्र्ष्टाचार चरम पर है राज्य में अफसरशाही हावी है, इस भरष्ट सरकार को मुंहतोड़ जबाब देने के लिए आजसू पार्टी गांव गांव में अपना सेवा दल बना रही हैं जिसके माध्यम से गांव को मजबूत व शसक्त बनाया जाएगा.उन्होंने कहा राज्य सरकार अबुआ आवास दे रही हैं लेकिन राज्य भर में दारू और बालू का ठेका को बंद कर अधिकारियों से पैसा तासिलवाने का कार्य कर रही हैं उन्होंने कहा 15 सौ रुपये में मिलने वाला बालू 5 हजार में मिलना मुश्किल हो गया हैं.आगे उन्होंने हुसैनाबाद के वर्तमान जनप्रतिनिधियों को जम आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि जिला बनाने औऱ फैक्ट्री लगवाने वाले विकास पुरूष आज तक सही से हुसैनाबाद के किसानों को बिजली व पानी ,शिक्षा व चिकित्सा का व्यवस्था नही कर पाए है केवल एक ही योजना को 4 बार प्रेस में देकर विकास गिनवाने का कार्य किया गया,हुसैनाबाद के प्रखण्ड कार्यालय में खुलयाम लूट व रिस्वतखोरी चल रही हैं जनता सब जान चुकी हैं पुनः गोलबंद होकर हुसैनाबाद के भ्रष्टाचारियों को औकाद में लाने का कार्य करेगी . मौके पर अयोध्या सिंह,टिकैत मशीर खा,इजहार खान,इस्ताहार खान,अरविन्द चौधरी,राजकुमार मेहता सहित दर्जनों लोगों को अपने आजसू पार्टी में शामिल हुए.
इस बलिदान दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी के कार्यालय में सुदेश सहायता केन्द्र खोला जाएगा. जिसमे सभी तरह के सहायता के लिए 24 घंटा सेवा की जाएगी.और कार्यकर्ता एवं समर्थक क्षेत्र की मर्यादा एवं जन मन की सुरक्षा के संकल्प के साथ साथ वैचारिक मूल्यों को बचाने का संकल्प लिया. मौके पर दिनेश मेहता, मुकेश मेहता अवधेश मेहता, गणेश चौधरी ,रामजी पासवान,अजित सिंह सुबोध मेहता,रामराज पासवान,अरुण चंद्रवंशी,बलदेव भुईया, ओमप्रकाश राम,सुरेश मेहता,अजय मेहता,अनिल अवधेश, ललिता देवी, रीता देवी,कलावती देवी,मानता देवी,सोनमती देवी,सनोज गुप्ता,कृष्णा पासवान, नरेश मेहता, सहित हजारों महिला व पुरुष कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.