न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज कल फ्रॉड कॉल के जरिए ठगी के काफी मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में एक Scrap dealer से 1 करोड़ की ठगी की जानकरी सामने आई है, जहां fraudster ने खुद को पुरानी मिलों की मशीनों का लोहा स्क्रैप उपलब्ध कराने का झांसा देकर scrap dealer से करीब एक करोड़ रुपये की ठगी की हैं. पुलिस ने इस मामले में लखनऊ के एक व्यक्ति जिसका नाम कमरुद्दीन है, उसे गिरफ्तार कर लिया हैं. कमरुद्दीन ने चीनी मिलों की पुरानी मशीनों का लोहा स्क्रैप उपलब्ध कराने का झांसा देकर गाजियाबाद शहर के scrap dealer नौशाद से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की थी.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि नौशाद ने ठगी की शिकायत नंदग्राम थाने में कराई थी. जिसके बाद पुलिस अपराधी की तलाश में जुटी गई थी. शनिवार को पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड के जरिए कमरुद्दीन को राजनगर एक्सटेंशन इलाके से गिरफ्तार कर लिया हैं, जहां पूछताछ के दौरान कमरुद्दीन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया हैं.
3 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी
पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कमरुद्दीन के ऊपर अब तक तीन करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के 11 मामले दर्ज हैं. उन्होंने यह भी बताया है कि कमरुद्दीन ने खुद को एक firm का निदेशक बताया था, जिसके कारण नौशाद उसके झांसे में आ गया था.