झारखंडPosted at: अगस्त 26, 2025 JTET परीक्षा की मांग को लेकर अभ्यार्थियों का आंदोलन जारी, रांची एसडीएम उत्कर्ष कुमार पहुंचे विधानसभा स्थित कूटे मैदान
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में JTET परीक्षा की मांग को लेकर अभ्यार्थियों का आंदोलन जारी है. विधानसभा स्थित कूटे मैदान में बड़ी संख्या में अभ्यार्थी जुटे हैं. आंदोलन को शांत करने के लिए रांची एसडीएम उत्कर्ष कुमार मौके पर पहुंचे और अभ्यार्थियों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया. एसडीएम ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर विचार कर रही है, लेकिन अगर आंदोलन के दौरान नियमों का उल्लंघन किया गया तो प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी पड़ेगी. उन्होंने अभ्यार्थियों से शांति बनाए रखने की अपील की और आंदोलन को शांतिपूर्ण तरीके से रखने को कहा.