अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- रांची जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दशम फॉल इन दिनों बारिश के कारण अपनी पूरी रौद्र रुप में नजर आ रहा है. करीब 144 फीट की ऊंचाई से गिरता यह झरना, लगातार हो रही बारिश के बाद बेहद आकर्षक और तेज धारा के साथ बहता दिख रहा है, जिसे देखने के लिए स्थानीय लोगों से लेकर दूर-दराज से पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
पिछले दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने दशम फॉल की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. जलप्रपात की गूंजती आवाज और गिरती धारा का नजारा रोमांचकारी अनुभव दे रहा है. पर्यटकों के मुताबिक, इतने कम दिनों की बारिश के बाद भी पहली बार दशम फॉल का ऐसा तेज बहाव और दृश्य देखने को मिला है.
पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखने वाले 'पर्यटक मित्र' भी सक्रिय रूप से वहां मौजूद हैं और लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नजारा मानसून के शुरुआती दौर में ही देखने को मिल रहा है, जो पहले शायद ही कभी हुआ हो.