देश-विदेशPosted at: जुलाई 07, 2024 Viral Video: Dolly Chai Wala के बाद अब फेमस हुआ Singing Chai Wala, हाथ में माइक लेकर बनाता है चाय..
लोगों को चाय से भी मीठी लगती है उनकी सुर

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सोशल मीडिया में पहले डॉली चाय वाला काफी फेमस हुआ था अब सिंगिग चाय वाला मार्केट में वायरल हो रहा है. बता दें कि सिंगिंग चायवाला का नाम विजयभाई पटेल है. चाय के टपरी पर हाथ में माइक लेकर गाते हुए चाय बनाते हैं और उनकी आवाज को लोगों के द्वारा काफी पसंद भी आता है. सूरत का चायवाला अभी सोसल मीडिया में खुब सुर्खियां बटोर रहा है. उनका गाना गाकर चाय बनाते हुए एक वीडियो खुब वायरल हो रहा है. वीडियो को मुंबई के एक सेलीब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम में शेयर किया है और साथ ही विजयभाई पटेल की सराहना भी किया है. वायरल वीडियो में पटेल भाई साहब 1972 की अमर प्रेम फिल्म की गीत गाते नजर आ रहे हैं. पटेल हाथ में माइक्रोफोन पकड़ कर गाना गाते हैं औऱ लोग चाय की चुस्की लेते हुए उनकी गाना को पसंद करते हैं. विजय भाई की चाय से ज्यादा मिठास उनकी सुरीले संगीत की है. लोग उनके टपरी पर बहुत दुर दुर से चाय पीने के साथ साथ संगीत का मजा लेने आते हैं. बता दें कि ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद सिंगिंग चाय वाले के इस वीडियो को 5.43 लाख व्यूज मिले हैं. वहीं 14 लाख से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.
सोशल मीडिया के एक यूजर ने लिखा कि इस चाय पर चर्चा तो होनी ही चाहिए.