झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 07, 2024 टाटीसिल्वे थानाक्षेत्र मे मोबाइल चोरी कांड का हुआ खुलासा, 31 मोबाइल के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- टाटीसिल्वे क्षेत्र मे मोबाइल चोरी कांड का खुलासा हुआ है. मोबाइल चोरी में हुए उद्भेदन में एक नाबालिग के साथ साथ 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दुकान से चोरी हुए 31 मोबाइल को बरामद भी किया गया है. आरोपी से मोबाइल खरीदने वाला कोकर निवासी गोविंद पंडित को भी हिरासत में लिया गया है. बता दें कि इस चोरी के लिए स्कूल के नाबालिग बच्चों का इश्तेमाल किया जाता था. बच्चे दूकान के वेंटिलेटर से घुस कर घटना को अंजाम देते थे. चोरी कांड में गिरफ्तार हुए आरोपी में पवन कुमार,सुंदर कुमार,राजू कच्छप,चंदन गाड़ी और चोरी का मोबाइल खरीदने वाला गोविंद पंडित भी शामिल है. बता दें रांची एसएसपी के निर्देश में बनी टीम के द्वारा इस कांड का खुलासा किया गया. आरोपी के साथ साथ आइफोन सहित 31 कीमती मोबाइल को भी बरामद किया गया.