न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रामगढ़ निवासी अफताब आलम की संदिग्ध मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने एक तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. समिति को 72 घंटे के भीतर स्थल निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को सौंपनी है.
जांच समिति के सदस्य:
राजेश कच्छप – उपनेता, कांग्रेस विधायक दल
प्रवीण तुलस्यान – उपाध्यक्ष एवं रामगढ़ पर्यवेक्षक, प्रदेश कांग्रेस कमिटी
डॉ. राजेश गुप्ता 'छोटू' – महासचिव, प्रदेश कांग्रेस कमिटी
समिति को विभिन्न समुदायों से बातचीत कर तथ्य जुटाने और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का दायित्व सौंपा गया है.