मिथलेश कुमार/न्यूज़ 11भारत
बेरमो/डेस्क: तेनुघाट अधिवक्ता संघ की आकस्मिक आम बैठक अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को संघ भवन में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता संघ के सदस्य के बैठने की जगह पर जो चहारदीवारी निर्माण किया जा रहा है वह गलत है, और गलत जगह पर किया जा रहा है. इसे लेकर जब तक क्षेत्रीय जज साहब से वार्ता नहीं होती तब तक अधिवक्ता संघ के सदस्य न्यायिक कार्यों से अलग रहेंगे. संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने बताया कि न्यायालय के द्वारा जो चहारदीवारी निर्माण कार्य किया जा रहा है वह गलत है. इससे अधिवक्ता संघ के सदस्य को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस बारे में पूर्व में भी बोकारो जिला जज से बात हुई मगर कोई समाधान नहीं निकला, तब आज यह निर्णय लिया गया.
संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि यह जो चहारदीवारी निर्माण कार्य व्यवहार न्यायालय के आदेश पर कराया जा रहा है वह पूरी तरह गलत है. जो पूर्व में न्यायालय परिसर था उससे ज्यादा जमीन को घेरा जा रहा है, जिससे जो अधिवक्ता अपना सिरस्ता बना कर वर्षों से कार्य कर रहे हैं उन्हें काफी परेशानी होगी और उन्हें अपने बैठने की जगह पर बैठने में काफी दिक्कत होगी. उसे लेकर आज एक आकस्मिक आवश्यक बैठक हुई और यह निर्णय लिया गया कि जब तक जोनल जज आकर इस मामले का निदान नहीं करेंगे तब तक अधिवक्ता संघ के सदस्य न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे.
साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि जहां अधिवक्ता बैठते हैं उस ओर चारदीवारी का निर्माण नहीं किया जाएगा. जिसे लेकर यह निर्णय लिया गया है कि चहारदीवारी निर्माण कार्य को कल से बंद किया जाएगा. इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता राम विश्वास महथा, प्रबोध कुमार महथा, सत्यनारायण दे, उज्ज्वल मुखर्जी, बासु दे, विजय कुमार बबन, डी एन तिवारी, अर्जुन सिंह, रमेंद्र कुमार सिन्हा, बिनोद कुमार गुप्ता, सुरेश यादव, पंकज सिंह, महेश ठाकुर, उमेश प्रसाद, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, नरेन्द्र सिंह, अरुण कुमार, डी डी तिवारी, शिव कुमार प्रसाद वर्मा, प्रहलाद महतो, प्रश्नजीत चटर्जी आदि ने अपने अपने विचार रखें. वहीं इस बैठक में अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष वेंकट हरि विश्वनाथन, संयुक्त महासचिव शंकर ठाकुर, राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव, चंद्रशेखर प्रसाद सहित संघ के सदस्य गण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: गढ़वा के मंडरा गांव में दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या,परिजन पुलिस अधीक्षक को बुलाने पर अड़े रहे