न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नगड़ी के किसान आंदोलन के समर्थन में आ रही सैकड़ों गाड़ियों को प्रशासन द्वारा जमशेदपुर, सरायकेला, पतरातु, रामगढ़, कांड्रा, चौका, बुंडू, तमाड़ समेत विभिन्न स्थानों पर रोका गया है. रांची तथा आसपास के सभी जिलों की सीमा पर चेकपोस्ट बना कर सभी गाड़ियों को रोका जा रहा है.
रिंग रोड समेत नगड़ी एवं कांके की ओर जाने वाली हर सड़क को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आंदोलन को कुचलने के इस प्रयास से सरकार का डर साफ दिखाई देता है. इस कार्यक्रम के लिए लाखों लोगों के रांची पहुंचने के अनुमान से संबंधित खबरें कल से ही मीडिया में चल रही थीं.
पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चम्पाई सोरेन को आज सुबह ही प्रशासन द्वारा घर पर नजरबंद (हाउस अरेस्ट) कर लिया गया है. उनके आवास पर पुलिस का भारी पहरा है.
नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति के विकास टोप्पो, सीता कच्छप समेत कई सदस्यों को पुलिस ने देर रात से हिरासत में ले लिया है. पुलिस के भारी बंदोबस्त के बावजूद रांची आने वाले सभी हाइवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं.