शाहनवाज अख्तर / न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रामायण पर बनी फिल्म आदिपुरुष से दर्शकों और राम हनुमान भक्तों को जितनी तकलीफ नहीं हुई. उससे ज्यादा तकलीफ लंकापति रावण के सेनापति "अकंपन" को हुई है. बता दें लंकापति रावण के सेनापति अकंपन की भूमिका रांची के मुरारी लाल गुप्ता ने निभाई थी. उन्होंने बताया कि रामायण सीरियल के सेट पर माहौल कितना पावन हुआ करता था.
रामायण सीरियल के अकंपन रहे मुरारी लाल गुप्ता ने कहा कि मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए फूहड़ डायलॉग ने इतनी महंगी फिल्म आदिपुरुष का कबाड़ा कर दिया है. आम लोगों की रामानंद सागर की रामायण सीरियल के कलाकारों को भी आदिपुरुष ने बेहद निराश किया है.
सार्वजनिक रूप से धूम्रपान तक नहीं करते थे कलाकार
उन्होंने कहा कि डायलॉग तो खैर डायलॉग हैं रामानंद सागर सीरियल के कलाकारों के चयन में भी इस बात का ख्याल रखते थे कि यह एक धार्मिक ग्रंथ है जिससे किसी की भावनाएं कभी भी आहत हो सकती हैं, रामायण सीरियल के कलाकार सार्वजनिक रूप से धूम्रपान तक नहीं करते थे ताकि कहीं किसी की भावनाएं आहत ना हो जाए, सेठ का माहौल भी बेहद पावन और धर्म के मुताबिक रखा जाता था.
बैंक में काम करते-करते मुरारी लाल गुप्ता को महसूस हुआ के वह एक अच्छे मॉडल बन सकते हैं, शुरुआत अरब शेख बनकर की. उसके बाद मुरारी लाल गुप्ता कई विज्ञापनों में दिखे. फिर रामायण में रामानंद सागर ने उन्हें देखते ही आकंपन की भूमिका सौंपी जो पहले किसी और को दे दी गई थी.
बता दें, रामायण और महाभारत दो ऐसे सीरियल हुए जिसने भारत की संवेदनशील जनता के दिल को छूआ. रामायण के प्रसारण के समय हवाई चप्पल पहनकर लोग टीवी रूम में नहीं जाते थे. वहीं मनोज मुंतशिर के फिल्मी डायलॉग ने कम से कम इतना तो किया कि आगे कोई ऐसी हिम्मत नहीं करेगा कि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों.