झारखंड » रांचीPosted at: अप्रैल 09, 2025 बुंडू में जलापूर्ति पाइपलाइन से मोटर से पानी खींचने पर नौ उपभोक्ताओं पर कार्रवाई, ₹5000 का जुर्माना

अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: नगर पंचायत क्षेत्र बुंडू में मंगलवार को जलापूर्ति के दौरान मोटर लगाकर अवैध रूप से पानी खींचने वाले नौ उपभोक्ताओं पर नगर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की. पकड़े गए प्रत्येक उपभोक्ता पर ₹5000 का जुर्माना लगाया गया है. नगर प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ उपभोक्ता मोटर लगाकर अत्यधिक जल दोहन कर रहे हैं, जिससे बुंडू के अन्य क्षेत्रों में जल संकट गहराता जा रहा है. इस पर नगर पंचायत द्वारा जल संयोजनों का औचक निरीक्षण किया गया. सहायक अभियंता रविंद्र प्रधान ने बताया कि जांच के दौरान कई उपभोक्ता अपने घरेलू जल संयोजन में मोटर का अवैध उपयोग करते पाए गए. मोटर द्वारा जल खींचने से पाइपलाइन में दबाव कम हो जाता है, जिससे अन्य उपभोक्ताओं को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता.नगर प्रशासक शुभम पोद्दार ने कहा कि जल संकट को देखते हुए मोटर से जल खींचने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे पाइपलाइन से मोटर के माध्यम से पानी न खींचें, ताकि नगर के सभी क्षेत्रों में समान रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके.