बिहारPosted at: जुलाई 23, 2025 भू माफिया के खिलाफ एक्शन, 15 हजार रूपये इनाम की घोषणा
सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: शहर के दो भूमाफिया पर SP स्वर्ण प्रभात ने 15-15 हजार रूपये इनाम का घोषणा किया हैं. शहर के गोपालपुर के सुधीर कुमार श्रीवास्तव व मुफसिल थाना के लोकसा के विश्वनाथ सिंह के पुत्र कुख्यात अपराधी मुन्ना सिंह के भाई मुकेश सिंह पर SP ने रखा इनाम. भूमाफिया के खिलाफ SP है सख्त. जिले मे भूमाफिया के कारण हो रही है आपराधिक घटनाये.