न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार के अररिया जिले के कुर्साकांडा में लव अफेयर में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात सोनमणि गोदाम थाना क्षेत्र के जागीर परासी पंचायत के पलासमनी वार्ड संख्या आठ में हुई. मृतिका की पहचान 32 वर्षीय रवीना खातू के रूप में हुई हैं. उसके पति का नाम पलासमानी निवासी इरफान हैं. मृतिका के परिजनों के मुताबिक, इरफ़ान का किसी दूसरी महिला के साथ संबंध था. रवीना ने अपने पति को समझाया था कि वह शादीशुदा और बाल-बच्चेदार है, ऐसी हरकत अच्छी नहीं हैं. बीवी के टोकने पर उसे मौत के घाट उतार दिया.
पति का किसी और महिला के साथ प्रेम प्रसंग
इस मामले में मृतिका रवीना खातून की मां खोदिसा खातून और पिता मोहम्मद मेजीब ने अपने दामाद इरफान और परिवार के अन्य लोगों समेत कुल 9 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. मां ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 8 साल पहले पलासमनी गांव निवासी सल्लू के पुत्र इरफान के साथ मुस्लिम रीती रिवाज से हुई थी. उन दोनों के दो बच्चे थे एक बेटा और दो बेटी. इस बीच रवीना के पति का किसी और महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की जानकारी जब रवीना को मिली तो उसने इस बात का विरोध किया.
रवीना को कमरे में बंद कर, गला दबाकर हत्या कर दी
मां ने बताया कि इसके बावजूद इरफान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. इसके बाद दंपति के बीच अक्सर विवाद होने लगा. बताया जा रहा है कि 23 जुलाई की सुबह लगभग 11 बजे इरफान ने उनकी रवीना को कमरे में बंद कर दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. यह जानकारी ग्रामीणों ने मायके वालों को दी. सुचना मिलते ही मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंचे. वहां परिजनों ने अपनी नेति को मृत अवस्था में पाया.
पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन जारी
रवीना खातून के बच्चों ने पूछने पर अपने रिश्तेदारों को बताया कि पापा ने मम्मी को गला दबाकर मार दिया हैं. सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन की. गुरुवार को थानेदार ने बताया कि मृतिका के पति इरफान को गिरफ्तार कर अररिया जेल भेज दिया गया हैं.