रोहन निषाद/न्यूज11 भारत
चाईबासा/डेस्क: जिला मुख्यालय के चाईबासा शहीद पार्क में आज मंगलवार को प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ पश्चिम सिंहभूम जिला इकाई की एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिला अध्यक्ष वीरसिंह तापे की अगुवाई में विगत 18.07.25 को चतरा जिले के इटखोरी पंचायत के VLE शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा CSC के प्रताड़ना एवं आर्थिक तंगी से तंग आ कर पंचायत भवन में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई और खेद प्रकट किया गया.
घटना से मर्माहत प्रजा के संचालक पश्चिमी सिंहभूम आगामी 26 जुलाई शनिवार को एक श्रद्धांजलि सभा एवं एक दिवसीय कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया. सचिव सन्नी पाट पिंगुवा ने कहा 20 साल से ऑनलाइन सेवा जैसे की जाति, आवासीय,आय में ₹50 ऑनलाइन लाइन सेवा मिल रहा है जिससे आर्थिक स्थिति संचालकों की खराब हो गई है. हम सरकार से मांग करेगी कि जाति,आवासीय ,आय सहित अन्य सरकारी कार्यों में ऑनलाइन करने हेतु सम्मान राशि निर्धारित हो, जिससे पारिवारिक स्थिति को और तंगी ना हो ,बैठक में बिरसिंह तापे, फ़णीभूषण महतो, जनार्दन बालमुचू, सन्नी पाटपिंगुवा, बारी मुखी, सूरज मुंडा, नारायण होनहागा,जगदीश बारी,सुरेंद्र मुंडा आदि VLE उपस्थित थे.