न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मनाली घूमने निकले 5 दोस्तों का सफर एक बड़े हादसे में बदल गया. हरियाणा से निकले इन दोस्तों की मस्ती भरी यात्रा उस समय दर्दनाक बन गई जब टॉयलेट के लिए गाड़ी से उतरे एक युवक का पैर फिसल गया और वह सीधे 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा.घटना चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी के पास 6 मील क्षेत्र की हैं. दोस्तों ने दोपहर करीब 2 बजे गाड़ी रोकी थी. गाड़ी में सवार सुरेंद्र कुमार, तेजवीर, अजय, मनजीत और नितेश कुमार में से मनजीत को टॉयलेट जाना था लेकिन जैसे ही उसने कदम बढ़ाया, पहाड़ी पर उसका पैर फिसला और वह ब्यास नदी के किनारे जा गिरा.
रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही पंडोह चौकी पुलिस और 108 एंबुलेंस की टीम हरकत में आई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को बुलाया गया. गहराई ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू बेहद चुनौतीपूर्ण था. कड़ी मशक्कत के बाद मनजीत को सुरक्षित सड़क तक लाया गया.
नशे में था युवक?
मनजीत को सिर में गंभीर चोटें आई है और उसे जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती कराया गया हैं. पुलिस को शक है कि हादसे के समय मनजीत नशे में था. फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा हैं. मंडी की एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पंडोह पुलिस चौकी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि हादसे के पीछे नशे का कोई कारण था या नहीं.