न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली के छह प्रतिष्ठित स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम की धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया. इन स्कूलों में भटनागर पब्लिक स्कूल (पश्चिम विहार), कैम्ब्रिज स्कूल (श्री निवासपुरी), डीपीएस (ईस्ट ऑफ कैलाश), साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल (डिफेंस कॉलोनी), दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल (सफदरजंग एनक्लेव) और वेंकटेश पब्लिक स्कूल (रोहिणी) शामिल हैं. ईमेल में कहा गया कि स्कूल परिसर में शक्तिशाली विस्फोटक लगाए गए है, जो 13 और 14 दिसंबर को धमाका करेंगे.
ईमेल के जरिए मिली धमकी
ईमेल में यह लिखा गया था कि इस साजिश में एक गुप्त डार्क वेब समूह और रेड रूम का हाथ हैं. धमकी देने वाले ने दावा किया कि पीटीएम (पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग) के दौरान बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को निशाना बनाने की योजना हैं.धमकी में स्कूल प्रशासन को तुरंत जवाब देने की चेतावनी भी दी गई हैं.
पुलिस और डॉग स्क्वायड ने संभाला मोर्चा
घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीमें हरकत में आ गई. सभी स्कूलों को खाली करा लिया गया और हर कोने की गहन जांच की जा रही हैं. फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है लेकिन धमकी के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं.
माता-पिता को चेतावनी- बच्चों को स्कूल न भेजें
स्कूल प्रशासन ने सभी अभिभावकों को ईमेल और मैसेज के जरिए सूचना दी है कि वे अपने बच्चों को शुक्रवार और शनिवार को स्कूल न भेजें. यह कदम बच्चों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया हैं. पुलिस इस मामले की जांच कई एंगल से कर रही हैं. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि कहीं यह महज एक शरारत तो नहीं. इससे पहले भी दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकियां मिल चुकी है, जो बाद में झूठी साबित हुई.