न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार की रात एक भयानक हादसा हो गया, जिसने हर किसी को झकझोर दिया. दिल्ली से बिहार जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में अचानक भीषण आग लग गई. इस दर्दनाक घटना में 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि बस में कुल 60 यात्री सवार थे.
10 मिनट में जलकर राख हुई बस
यह हादसा मोहनलालगंज क्षेत्र के किसान पथ पर उस वक्त हुआ जब अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में पहले धुआं भरने लगा, जिससे यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों में घिर गई और महज 10 मिनट में जलकर राख हो गई. यात्रियों ने बताया कि जैसे ही आग लगी लोग जान बचाने के लिए दरवाजों और खिड़कियों की ओर भागे लेकिन ड्राइवर की अतिरिक्त सीट ने निकास का रास्ता बंद कर दिया. इसी वजह से कई लोग बस से बाहर नहीं निकल सके और आग की चपेट में आ गए.
सबसे हैरान करने वाली ये रही कि हादसे के वक्त बस का ड्राइवर शीशा तोड़कर खुद भाग गया. न तो उसने किसी को बाहर निकालने की कोशिश की, न ही हादसे के बाद दोबारा मौके पर लौटा. पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी हुई हैं.
एक किलोमीटर दूर से दिख रही थी आग की लपटें
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि लपटें एक किलोमीटर दूर से भी साफ नजर आ रही थी. लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. दमकल टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. शुरूआती तौर पर शॉर्ट सर्किट को हादसे की वजह माना जा रहा हैं. हालांकि इसकी पुष्टि फॉरेंसिक जांच के बाद ही हो सकेगी. मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई हैं.