न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लंबे समय के इंतजार के बाद रांचीवासियों को आज, 3 जुलाई को रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात मिलने जा रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज इसका उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन को लेकर पंडरा स्थित ओटीसी ग्राउंड में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि सबसे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद रातू रोड पहुंचेंगे और लगभग 3 बजे एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. और यहां से मोटरसाइकिल जुलूस के साथ मंत्री ओटीसी ग्राउंड पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय मंत्री गढ़वा में रेहला फोर लेन रोड का भी करेंगे उद्घाटन
आज, गुरुवार (3 जुलाई) को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सुबह 10.40 बजे दिल्ली से रांची पहुंचेंगे. जिसके बाद गढ़वा के हूर गांव जायेंगे और 12 बजे मंत्री रेहला फोर लेन सड़क का उदघाटन करेंगे. यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह हेलीकॉप्टर से दिन के 2:15 बजे रांची लौटेंगे.
केंद्रीय मंत्री झारखंड के लिए एनएच परियोजनाओं का भी रखेंगे आधारशिला
गडकरी झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें एनएचएआई के कई अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर एक सभा का आयोजन किया जाएगा. जहां गडकरी फ्लाइओवर का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद, वे होटल रेडिशन ब्लू में अधिकारियों के साथ एनएच परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे और ट्रांसपोर्ट से संबंधित मुद्दों पर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करेंगे. अंत में, वे शाम 6:45 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और वहां से वापस लौट जाएंगे.
लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
बता दें कि 2.75 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है, जो मंडार रातू बेरो नागड़ी से आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगा और शहर में ट्रैफिक की भीड़भाड़ की समस्या को कम करेगा. इस फ्लाईओवर के खुलने से लगभग एक लाख लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी.