राज हल्दार/न्यूज11 भारत
तमाड़/डेस्क: झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की कार्रवाई जारी है. ताजा मामला राजधानी रांची के तमाड़ प्रखंड का है, जहां एसीबी की टीम ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (BSO) अभिजीत चेल को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई एसीबी के डीएसपी किशोर रजक और डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में की गई. टीम ने पहले शिकायत की पुष्टि की, फिर योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी कर अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा.
गिरफ्तारी के तुरंत बाद आरोपी अधिकारी को तमाड़ थाना ले जाकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई, जिसके बाद उन्हें रांची ले जाया गया. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई से प्रखंड कार्यालय के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. सूत्रों के मुताबिक, तमाड़ प्रखंड में यह पहली बार है जब एसीबी ने किसी अधिकारी को रिश्वत के मामले में रंगे हाथों पकड़ा है. यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.